What Is 'Volt Typhoon'? क्या Tariff War से पहले China ने सच में America पर कर दिया था Cyber Attack?

  • 4:38
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025

चीन ने अमेरिका पर एक खतरनाक साइबर अटैक 'Volt Typhoon' चलाया और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को इशारों-इशारों में कबूल भी कर लिया है। क्या ये हमला अमेरिका के ताइवान सपोर्ट का जवाब था? क्या Volt Typhoon से अमेरिका का पावर ग्रिड खतरे में था? जानिए इस खतरनाक डिजिटल जंग की पूरी कहानी, आसान हिंदी में।