कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जा रहे हैं. इससे पहले हाथरस के सभी रास्तों की नाकेबंदी कर दी गई है. हाथरस प्रशासन का कहना है कि कोरोना की वजह से 1 सितंबर से ही धारा 144 लागू है, जिसे 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पुलिस गांव के अंदर मीडिया को भी नहीं जाने दे रही है. केस की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. टीम जांच के लिए हाथरस पहुंच चुकी है.