Jhansi Murder Case: Neela Box खोला तो police के उड़े होश, मिली Live-in Partner की राख और हड्डियां

  • 6:30
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2026

Jhansi Murder Case: यूपी के झांसी (Jhansi) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक रिटायर्ड रेलकर्मी (Retired Railway Employee) रामसिंह ने अपनी 35 वर्षीय लिव-इन पार्टनर (Live-in Partner) प्रीति की हत्या कर दी. हद तो तब हो गई जब उसने शव को घर के अंदर ही एक नीले बक्से (Blue Box) में रखकर जला दिया और राख नदी में बहा दी. लेकिन मुजरिम चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के हाथ लंबे होते हैं. एक लोडर ड्राइवर (Loader Driver) के शक ने इस पूरे राज से पर्दा उठा दिया. बक्से में मिली हड्डियों और राख ने पुलिस को भी चौंका दिया. इस वीडियो में जानिए कैसे रामसिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया, उसकी दो पत्नियों का इसमें क्या रोल था और कैसे पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाया. 

संबंधित वीडियो