कोरोना की आयुर्वेदिक दवा पर सरकार ने मांगा पतंजलि से ब्योरा

बाबा रामदेव की पतंजलि ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है. यही नहीं पतंजलि की ओर से दावा किया गया है कि इससे सात दिन में 100 प्रतिशत मरीज रिकवर हुए हैं. आयुष मंत्रालय ने कोरोना की दवा 'कोरोनिल' को लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से कोविड की दवा की कम्पोजिशन, रिसर्च स्‍टडी और सैम्पल साइज समेत तमाम जानकारी मांगी है.

संबंधित वीडियो