Patanjali Stores पर धड़ल्ले से बिक रहीं इसकी 14 प्रतिबंधित दवाएं | NDTV की पड़ताल

  • 9:48
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2024
पतंजलि (Patanjali) पर बॉम्बे हाइकोर्ट ने बीते दिनों 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. मामला प्रतिबंधित दवाओं (Banned Medicines) की बिक्री का है. ऐसी 14 दवाएं हैं जो बैन की गई हैं. पतंजलि की दवाएं श्वासरि गोल्ड, श्वासरि वटी, ब्रोंकोम, श्वासरि प्रवाही, श्वासरि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, विवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड, पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप पर रोक लगी है.

संबंधित वीडियो