Patanjali Toothpaste Case: पतंजलि के मंजन में मछली की हड्डी? 28 November को High Court करेगा सुनवाई

  • 8:29
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

दिल्ली हाइकोर्ट ने शुक्रवार को बाबा रामदेव और पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को एक याचिका के जवाब में नोटिस जारी किया। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि पतंजलि के दिव्य दंत मंजन को शाकाहारी बताया जाता है...लेकिन उसमें मांसाहारी तत्व शामिल हैं। वकील यतिन शर्मा की ओर से दायर याचिका में दावा किया गया है कि प्रोडक्ट की पैकेजिंग में हरे रंग का डॉट लगा है,  जो आमतौर पर शाकाहारी उत्पादों को दर्शाने के लिए लगाया जाता है... जबकि इसमें जो चीज़ें मिलाई गई हैं, उसमें समुद्री फेन यानी सेपिया ऑफिसिनेलिस शामिल है। इस मामले में 28 नवंबर को हाइकोर्ट में सुनवाई होनी है।

संबंधित वीडियो