Patanjali Misleading Ads: मरीज़ों को महंगी दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर आपने क्या किया: Supreme Court

  • 9:11
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2024
Patanjali Misleading Ads: पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर योग गुरु रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण को फटकार सुननी पड़ी... अपनी दवाओँ के भ्रामक विज्ञापनों के मामले में उन्होंने पिछली सुनवाई में बिना शर्त माफ़ी मांग ली थी और कल ही अख़बारों में भी अपनी माफ़ी को छपवाया... लेकिन उसमें भी कुछ कसर छोड़ दी... सुप्रीम कोर्ट अख़बारों में छपी माफ़ी से संतुष्ट नहीं हुआ... सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने आज पूछा कि क्या अख़बारों में मांगी गई माफ़ी क्या उसी तरह थी जैसे पतंजलि ने अपने पूरे पेज के विज्ञापन दिए थे...

संबंधित वीडियो