मुश्किल में Ramdev, Manjan में Non Veg Material का दावा, Court ने भेजा Notice

  • 2:57
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

पतंजलि (Patanjali) के उत्पादों को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दावा किया गया है कि "दिव्य दंत मंजन" (Divya Dant Manjan) में मछली का अर्क (Fish Extract) शामिल है, जबकि इसे शाकाहारी (Vegetarian) उत्पाद के रूप में बेचा जा रहा है। इस संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने केंद्र सरकार, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) और पतंजलि को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता के अनुसार, इस उत्पाद की पैकेजिंग पर हरा डॉट (Green Dot) लगाया गया है, जो इसे शाकाहारी दिखाता है, लेकिन इसमें मांसाहारी तत्व शामिल हैं। 

संबंधित वीडियो