यूपी का बलरामपुर आजकल चर्चा का केंद्र बना हुआ है...ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एक बहुत बड़े धर्मांतरण रैकेट का खुलासा हुआ है...यूपी पुलिस ने इस मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार..उनके सहयोगी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं..छांगुर के धर्मांतरण वाले महल पर बुलडोजर चल चुका है...पुलिस से लेकर ईडी तक तार खंगाल रही है..विदेशी फंडिंग में जांच के रडार पर आ चुका है...लेकिन सवाल है कि अब तक छांगुर के खिलाफ धर्मांतरण को लेकर गवाही देने के लिए लोग सामने नहीं आ रहे थे...मगर जैसे ही पुलिस का शिकंजा कसा..अब धर्मांतरण का दंश झेल चुके लोग सामने आ रहे हैं..अपनी आपबीती बता रहे हैं...आज NDTV पर छांगुर बाबा के गुनाहों की गवाही होगी...गवाह बोलेंगे..देश सुनेगा..