Changur Baba House Demolition: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन का नया काला कारनामा सामने आया है! धर्मांतरण के साथ-साथ वह लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा करता था। विधवा महिला रहबरी खातून रब्बानी ने पुलिस को बताया कि छांगुर बाबा और उसके गिरोह ने उनकी जमीन पर कब्जे की कोशिश की और घर पर ताला तक जड़ दिया