Galwan Clash: एक बार फिर से भारत और चीन के बीच रिश्ते सुधारने की पहल हो रही हैं। इस बीच गलवान में भारत और चीन के बीच हुए खूनी संघर्ष के पांच साल भी पूरे हो गए हैं। इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे । चीन के भी 40 से 45 सैनिक मारे गए थे । पांच साल में पहली बार एक महीने के अंदर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल चीन गए । अब विदेश मंत्री एस जयशंकर भी चीन जा रहे हैं । लगता है कोशिश हो रही है अब भारत और चीन के संबंधों को फिर से पटरी पर लाया जाए। हालांकि यह भी सच है कि भारत और चीन बॉर्डर पर अभी भी तनाव है और हाल ही में ऑपेरशन सिंदूर के दौरान चीन ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की खुलकर मदद की थी।