Radhika Yadav Murder Mystery: गुरुग्राम में 10 जुलाई को टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके पिता ने कर दी थी. राधिका यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी पिता दीपक यादव को शनिवार को गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राधिका टेनिस खेल रही थी, टेनिस सिखाना चाहती थी, उसके सपने बड़े थे, उसे खुला आसमान चाहिए था लेकिन उसके ही पिता ने गोलियों से मार डाला...देश सन्न रह जाता है. एक पिता अपनी पाली-पोसी बेटी को गोली क्यों मारेगा?