Radhika Yadav Murder Mystery: राधिका यादव हत्याकांड पर Kiran Bedi ने क्या कुछ कहा? | NDTV Exclusive

  • 3:56
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2025

Radhika Yadav Murder Mystery: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड पर पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की पूर्व अधिकारी किरण बेदी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि पिता के मन में अपनी बेटी की दो छवियां थीं. एक छवि उसे चैंपियन बनाने की . मुझे लगता है कि बाद में, जब वह चैंपियन बन गई और अपने दम पर उभरने लगी, तो उसके पास एक ऐसा दृष्टिकोण था जिससे अब वह (पिता) सहमत नहीं था. क्यों? मुझे लगता है कि वह अपने आस-पास की सामाजिक संस्कृति से प्रभावित हो रहा था. शायद वह किसी बुरी संगत में था, शायद वह किसी बुरे समाज में था." 

संबंधित वीडियो