Shubhanshu Shukla News: भारत के अंतरिक्ष मिशन में एक सफल अध्याय जुड़ने वाला है क्योंकि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं. मौसम अगर ठीक रहा तो 15 जुलाई को वो कैलिफोर्निया के पास समुद्र में लैंड कर जाएंगे, ये जानकारी ISRO ने दी है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) का दौरा करने वाले पहले भारतीय हैं. आकाश गंगा नाम का ये मिशन, axiom स्पेस, नासा और इसरो का एक संयुक्त प्रयास है. इस मिशन के जरिए आने वाले गगनयान मिशन और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के साथ भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान को बल मिलेगा.