Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून कहर बनकर आया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 5 दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, अगले 7 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब तक 23% बारिश दर्ज की गई है.