नीतीश कुमार के बाद जेडीयू का क्या भविष्य है ? हाल के महीनों में ये सवाल इसलिए उठने लगा है क्योंकि विपक्ष लागतार नीतीश कुमार के स्वास्थ्य का सवाल उठा रहा है । पार्टी के भीतर भी ऐसी चर्चा होने लगी है और इसलिए कई बार नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग होती है । ज़ाहिर है जब भी नीतीश कुमार राजनीति को अलविदा कहेंगे , ये सवाल उठेगा कि नीतीश कुमार के बाद कौन ? पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा या केंद्रीय मंत्री लालन सिंह ? विजय चौधरी या अशोक चौधरी ? या फिर कोई और ? पूर्व आईएएस अधिकारी और अब जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा नीतीश कुमार के सबसे करीबी लोगों में माने जाते हैं और पिछले साल जब वो पार्टी में शामिल हुए थे तो उन्हें ही नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी माना जा रहा था । आम तौर पर मीडिया से दूर रहने वाले मनीष वर्मा ने NDTV से Exclusive बात की और इन सवालों का जवाब दिया ।