Bulldozer Action in Delhi: दिल्ली की जामा मस्जिद के आसपास अगर किसी ने अतिक्रमण करके दुकान लगा रखी है...गाड़ियां लगा रखी हैं...ठेला लगा रखा है...या घर बना रखा है...तो वो सावधान हो जाए...क्योंकि यहा अतिक्रण हटाने की तैयारी शुरु हो गई...दिल्ली हाईकोर्ट ने जामा मस्जिद के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए MCD को सर्वे का आदेश दे दिया है...