BREAKING NEWS: Russia के Dagestan प्रांत में Derbent और Makhachkala में दो आतंकी हमले, कुछ Policemen समेत 15 लोगों की मौत

Attack In Russia: रूस के दाग़िस्तान प्रांत के डरबेंट और मखाचकाला में दो अलग अलग आतंकी हमले हुए... इन हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई है... और 10 से ज़्यादा लोग घायल हैं... एक हमला डरबेंट में हुआ जहां हमले के बाद एक यहूदियों के पूजा स्थल में आग लग गई... यहां के एक चर्च पर भी हमला हुआ... जिसमें कुछ की मौत हो गई और कुछ घायल हो गए... रूस के ही एक और शहर मखाचकाला में भी गोलीबारी हुई है... जहां कुछ लोगों की मौत हुई है... और कुछ घायल हैं... 

संबंधित वीडियो