बीएमसी चुनाव के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. एनडीटीवी ने बांद्रा में रहने वालों से बात की. रिपोर्टर पूजा भारद्वाज से पूछा कि बीएससी में तीन बड़े मुद्दे क्या हैं. बांद्रा की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वॉटर कनेक्शन की दिक्कत है. बीएससी को कई बार कहा लेकिन अभी तक नहीं आया.
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में मतदान की रफ्तार बहुत धीमी नजर आ रही है. बीएमसी चुनाव के लिए सुबह 9:30 बजे तक सिर्फ 6.98% वोटिंग हुई है. वहीं, पुणे में सुबह 9 बजे तक 5.50% मतदान हुआ है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीएमसी चुनाव के लिए अपना वोट डाला और उसके बाद कहा, 'किसको मतदान करें ये मतदाता का अधिकार. किंतु मतदान करें यह हमारा अधिकार है.' साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी भाजपा प्रत्याशी पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण. मतभिन्नता अलग बात है. चुनावों के बाद संबंध पूर्ववत होते हैं. लेकिन यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है