राहुल गांधी के 'मोहब्बत की दुकान' वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सही मायनों में नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल चला रहे हैं. जेपी नड्डा का बयान राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए बयान को लेकर आया है. नड्डा ने कहा कि जिस तरह से आप विदेश जाकर देश में उन विभाजनों की बात कर रहे हैं जो वास्तव में कहीं हैं ही नहीं, उससे तो ऐसा ही लगता है. जेपी नड्डा 'अमृत काल की ओर' पुस्तक जो शिवानंद द्विवेदी और केके उपाध्याय द्वारा लिखित और संपादित है, के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे.