ईरान में गहराते राजनीतिक संकट के बीच निर्वासित राजकुमार रजा पहलवी ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। रजा पहलवी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद मांगी है ताकि ईरानी जनता को वर्तमान शासन के दमन से आजाद कराया जा सके। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अयातुल्ला अली खामेनेई पर तीखा हमला करते हुए उन्हें 'बीमार व्यक्ति' कहा है और ईरान में नई लीडरशिप की मांग की है। देखिए इस रिपोर्ट में कि क्या ईरान में एक बड़ी क्रांति होने वाली है?