आज दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस के नेताओं से मुलाकत की है और दिल्ली से आज एकबार फिर विपक्षी एकता का संदेश देने की कोशिश की गई. इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये महाठगबंध है. विपक्षी दल भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है.