बीजेपी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर विज्ञापन के जरिये हमला किया है। आज के विज्ञापन में आम आदमी पार्टी की ओर से लिए गए चंदे पर हमला किया गया है। इसमें लिखा गया है कि, ''फ़र्ज़ी कंपनियों से मैं काले धन का चंदा भी खाऊंगा... और राजनीति में फ़र्ज़ी स्वच्छता की पुंगी भी बजाऊंगा...।''