Rahul Gandhi के ED वाले बयान पर भड़की BJP, Giriraj Singh ने किया पलटवार

  • 2:13
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को दावा किया कि संसद में उनके 'चक्रव्यूह' भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. राहुल ने कहा कि वह खुली बांहों के साथ ईडी अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा  "जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा. ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है. मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से..." उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अनुराग ठाकुर के सवला का जवाब नहीं दे पाए इसलिए शर्मिंदा हैं. 

संबंधित वीडियो