Bihar Elections 2025: PM Modi की मां से Osama तक... बिहार की सियासत का नया मोड़! | Khabron Ki Khabar

  • 12:40
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2025

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के ऐलान से पहले राहुल गांधी वोट चोरी को मुद्दा बनाकर “वोट अधिकारी यात्रा” निकाल रहे थे। इसी दौरान बिहार के जाले में एक मंच पर नारेबाजी के बीच एक युवक मोहम्मद रिजवी उर्फ़ राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर अभद्र टिप्पणी की। माहौल गरमाया और बीजेपी ने “मां का सम्मान” अभियान छेड़ दिया। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर आरोप लगे कि उन्होंने चुप्पी साध ली। वक्त बीता तो सम्मान और अपमान का यह मुद्दा धीरे-धीरे पीछे चला गया। लेकिन अब वही सियासत नए मुद्दों के इर्द-गिर्द घूम रही है — घुसपैठिए, बाबर, शहाबुद्दीन और उनके बेटे ओसामा के नाम पर राजनीति तेज़ है। देखिए जाले से ग्राउंड रिपोर्ट 

संबंधित वीडियो