पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कड़ी चुनौती का सामना कर रही तृणमूल कांग्रेस को एक बेहद चर्चित शख्सियत का साथ मिला है. दरअसल, प्रख्यात कलाकार और सपा सांसद जया बच्चन बंगाल में टीएमसी के लिए चुनाव प्रचार में उतरीं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं.