'बहन होगी तेरी' फिल्‍म रिव्‍यू : मजेदार विषय के साथ कमजोर कॉमेडी

राजकुमार राव और श्रुति हसन की फिल्‍म 'बहन होगी तेरी' एक कॉमेडी फिल्‍म है. निर्देशक अजय के. पन्‍नालाल की इस फिल्‍म में राजकुमार और श्रुति के अलावा दर्शन जरिवाला, गुलशन ग्रोवर और रणजीत भी नजर आएंगे. स्क्रिप्ट और स्क्रीन्प्ले थोड़ा ढीला है जिसकी वजह से कई जगह कॉमेडी के पंचे बेकार हो जाते हैं.

संबंधित वीडियो