Manoj Bajpayee ने Munish Devgan से खास बातचीत में अपनी जिंदगी, Struggle और दोस्तों से जुड़े कई राज़ खोले. Netflix पर पर उनकी फिल्म Inspector Zende भी रिलीज़ हो गई है. इस मौके पर एनडीटीवी की नई पेशकश Jazba के पहले एपिसोड की शुरुआत भी मनोज बाजपेयी से ही हुई है. देखिए Jazba Munish Devgan के साथ Featuring Manoj Bajpayee.