Game Changer Movie Review: गेम चेंजर के निर्देशक हैं शंकर जी अतीत में कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके हैं और फ़िल्म में हैं राम चरण जो आरआरआर के बाद दुनियाभर में अपने फैन्स में बढ़ोत्तरी कर चुके हैं । गेम चेंजर में यूँ तो कहानी से लेकर ट्रिटमेंट तक सब कुछ दक्षिणी अंदाज़ में है जो पिछले कुछ वक़्त से उत्तर के दर्शकों को पसंद आ रहा है और इस फ़िल्म में भी उन्हें तालियाँ बजाने का मौक़ा मिलेगा पर फ़िल्म बहुत लंबी है, इसे काफ़ी काटा जा सकता था । #GameChangerReview #RamCharan #Shankar #IndianCinema #GameChangerMovie #Tollywood #RRRStar #SouthIndianMovies #MovieReview #FilmCritic