Baby John Review: चलेगा बेबी जॉन का जादू? कैसा है Varun Dhawan का एक्शन अवतार

  • 9:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2024

Baby John review: रिलीज़ हुई वरुण धवन की फ़िल्म बेबी जॉन जिसका निर्देशन किया है कलीस ने और निर्माता हैं एटली के साथ मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे । फ़िल्म में वरुण का एक्शन है कन्विंसिंग और साउथ इंडियन हीरो का अंदाज़ उन्होंने बखूबी ओढ़ा है। फ़िल्म की कहानी में नयापन नहीं है पर फिर भी फ़िल्म अलग अलग हिस्सों में एंटरटेनमेंट की डोज़ देती है । फ़िल्म में सलमान ख़ान और सान्या मल्होत्रा के कैमियो हैं और राज पाल यादव फ़िल्म में अपने काम से चौंकायेंगे । 

संबंधित वीडियो