विक्की कौशल की छावा फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बना रही है.रीलीज़ के 22 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज़ बरकरार है.तेलुगू भाषा में पहले दिन कमाई के मामले में छावा ने शाहरूख खान की पठान को भी पीछे छोड़ दिया है.क्या वजह है की छावा फिल्म लोगों को इतने पसंद आ रही है.Tabish Husain के साथ देखिए DemoCrazy.