Azam Khan Bail: क्या था ₹1200 वाला Quality Bar Case जिसमें आजम को Allahabad High Court ने दी जमानत? आजम खान को क्वालिटी बार केस में जमानत मिल गई है, जिसके बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. आखिर क्या है ये क्वालिटी बार केस? कैसे सिर्फ 1200 रुपये में एक पूरे बार पर कब्जे का आरोप लगा? इस वीडियो में हमने आजम खान के क्वालिटी बार केस की पूरी कहानी को आसान भाषा में और तथ्यात्मक रूप से समझाया है. I