Paracetamol Medicine: बदन में ज़रा सा दर्द हुआ... पैरासिटामोल की गोली ले ली... जरा सा सिर दर्द हुआ... ज़रा सी हरारत महसूस हुई... पैरासिटामोल की गोली गटक ली... हम हों आप हों... ज्यादातर लोग यही करते हैं... लेकिन क्या ऐसा करना सही है... खास तौर पर तब... जब इस्तेमाल करने वाली कोई महिला हो? दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पैरासिटामोल को लेकर एक दावा किया है... उसकी बातों का लब्बेलुआब है कि हरारत और दर्द से छुटकारा दिलाने वाली ये गोली जिंदगी भर का दर्द दे सकती है.