Shah Rukh Khan ने 30 साल बाद जीता पहला National Award, पर Prize Money मिली आधी! जानें पूरा सच

  • 4:19
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2025

Shah Rukh Khan ने 30 साल बाद जीता पहला National Award, पर Prize Money मिली आधी! जानें पूरा सच किंग खान शाहरुख खान ने 30 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीत लिया है! ये अवॉर्ड उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के लिए मिला है. लेकिन इस खुशी के साथ एक हैरान करने वाली खबर भी है. अवॉर्ड की 2 लाख रुपये की राशि में से शाहरुख को सिर्फ 1 लाख रुपये ही मिलेंगे. ऐसा क्यों हुआ? क्या कोई नियम है या कोई और वजह? इस वीडियो में हम आपको पूरी कहानी समझाएंगे कि कैसे शाहरुख को ये अवॉर्ड विक्रांत मैसी के साथ शेयर करना पड़ा, जिन्हें '12th फेल' के लिए चुना गया. हम नेशनल अवॉर्ड्स के उस नियम के बारे में भी बताएंगे जिसके तहत प्राइज मनी को बांटा जाता है. साथ ही, जानेंगे कि इस साल और किन-किन कैटेगरी में अवॉर्ड्स को शेयर किया गया है. देखें और जानें बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक का पूरा सच! 

संबंधित वीडियो