UP Politics: जितने लोग, उतनी ही बातें.. आख़िर अखिलेश यादव के मन में क्या चल रहा है ! उनकी नज़र में उनसे ग़द्दारी करने वाला कौन है ! अखिलेश ने कहा जो अपने दर से दगा करता है, वो दर दर भटकता है. ऐसा उन्होंने बीजेपी का साथ देने वाले समाजवादी पार्टी विधायकों के लिए कहा ..या फिर आजम खान के लिए .. या फिर किसी और के लिए !! बता रहे हैं पंकज झा