USA में हनुमान जी का घोर अपमान! Republican नेता ने बोला 'झूठा भगवान', मचा बवाल | Hanuman Statue USA

  • 4:17
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2025

USA में हनुमान जी का घोर अपमान! Republican नेता ने बोला 'झूठा भगवान', मचा बवाल | Hanuman Statue USA US में बजरंगबली पर सबसे बड़ा हमला! Texas के Republican नेता Alexander Duncan ने 90 फ़ीट ऊँची हनुमान जी की मूर्ति को 'False Hindu God' बताकर बवाल खड़ा कर दिया है. उसने कहा कि America एक Christian राष्ट्र है और यहाँ ऐसी मूर्तियां नहीं होनी चाहिए. इस बयान के बाद Hindu American Foundation (HAF) समेत दुनियाभर के हिंदुओं में गुस्सा है.