Zubeen Garg Last Rites: आंसू में डूबे Assam ने दी जुबिन को विदाई

  • 2:35
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2025

Zubeen Garg Last Rites: देश को अपनी आवाज से एक दम अलग एक्सपीरिएंस देने वाले गायक जुबिन गर्ग हमारे बीच नहीं हैं। जुबिन को खोने का दर्द महसूस करना है तो हमें असम की राजधानी गुवाहटी की ओर देखना चाहिए। रात-दिन का ख्याल खत्म हो गया। एक दावे के मुताबिक 15 लाख लोग सड़क पर आए हैं। ये दुनिया के सबसे बड़े अंतिम संस्कार में से एक माना जा रहा है। दावा तो ये भी है कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज होगा। लेकिन इस सबसे अलग जुबिन के लिए देश का प्यार ऐसे ऐसे मार्मिक क्षण लेकर आया है जो इस देश को लगातार भावुक कर रहे हैं। 

संबंधित वीडियो