France ने माना Palestine को देश, Israel-America अकेले पड़े! | World Shocked by Macron's Move at UN UN में हुआ ऐतिहासिक फैसला! फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ़िलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे दी है, जिसके बाद दुनिया भर में खलबली मच गई है. इस एक कदम ने इज़राइल और अमेरिका को दुनिया के मंच पर लगभग अकेला कर दिया है.