Axiom-4 Mission: स्पेसएक्स का एक्सिओम-4 मिशन, इसरो के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के साथ गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंच चुका है. आईएसएस पर उतरने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने-अपने देश के नाम एक खास संदेश दिया. शुभांशु ने भी देश के नाम हिंदी में एक खास संदेश भेजा है. उन्होंने बताया है कि आईएसएस पर पहुंचने के बाद उन्हें कैसा लगा रहा है. #ShubhanshuShukla #Axiom4MissionLaunched #MessageFromSpace #SpaceX #ISS #IndianAstronaut #ISRO #RakeshSharma #IndianAstronaut