ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। 26 साल के प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी, जिन्हें फांसी दी जानी थी, अब उनकी सजा को लेकर ईरान की न्यायपालिका ने यू-टर्न ले लिया है। कोर्ट का कहना है कि सुल्तानी पर ऐसे आरोप नहीं हैं जिनमें मौत की सजा हो। यह घटनाक्रम तब हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। क्या ट्रंप के डर से खामेनेई सरकार पीछे हट गई है? क्या अमेरिका ईरान पर सैन्य कार्रवाई की तैयारी में है? देखिए इस खास रिपोर्ट में।