अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump को लेकर Iran ने एक खौफनाक चेतावनी जारी की है. ईरानी स्टेट टीवी पर कहा गया है कि "इस बार गोली (Bullet) निशाना नहीं चूकेगी." यह धमकी ऐसे समय में आई है जब Iran में भारी विरोध प्रदर्शन (Protests) चल रहे हैं और 3,400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. Trump ने ईरान को Military Intervention की चेतावनी दी थी, जिसके जवाब में ईरान ने 2024 के पेंसिल्वेनिया हमले (Assassination Attempt) की याद दिलाई है. क्या ईरान जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) का बदला लेने की तैयारी कर रहा है? देखिए सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) की ये खास रिपोर्ट.