Iran Airspace में फंसने से 25 मिनट पहले निकली Delhi Bound IndiGo Flight, अगर देर होती तो क्या होता?

  • 4:50
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2026

Iran Airspace Closure News: आज सुबह एक बड़ी अनहोनी टल गई. दिल्ली आ रही IndiGo Flight (6E1808) ने ईरान का आसमान बंद होने से सिर्फ 25 मिनट पहले बॉर्डर क्रॉस किया. अगर यह फ्लाइट वहां फंस जाती तो क्या होता? Experts का मानना है कि Forced Landing या Missile Attack का खतरा हो सकता था. इस वीडियो में देखिए पूरा विश्लेषण: वो 25 मिनट जब सांसें थम गईं. अगर फ्लाइट ईरान में फंसती तो क्या 3 डरावने Scenario बनते? Air India और SpiceJet ने क्यों कैंसिल की उड़ानें? 15 जनवरी 2026 की सुबह ईरान में क्या हुआ?