उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम की एक बड़ी कार्रवाई ने सैकड़ों परिवारों की नींद उड़ा दी है। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (CM-GRID) योजना के तहत खलीलपुर रोड और कोहाड़ापीर इलाके में 300 घरों और 60 दुकानों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि ये निर्माण अवैध हैं और सड़क चौड़ीकरण में बाधा डाल रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके घर 100 साल पुराने हैं और छोटे व्यापारियों ने प्रशासन पर भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं। देखिए बरेली से यह ग्राउंड रिपोर्ट।