कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी असम पहुंचे हुए हैं. दो दिनों तक वह राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे. सबसे पहले उन्होंने डिब्रूगढ़ में कॉलेज छात्रों से बातचीत की. इसे बाद वह चाय एस्टेट कार्यकर्ताओं की रैली में भी हिस्सा लेने जा रहे हैं. असम का यह दूसरा दौरा है. उन्होंने छात्रों से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी नफरत फैलाने का काम करती है जबकि कांग्रेस रोजगार पैदा करती है.