असम विधानसभा चुनाव में एआईयूडीएफ की बड़ी भूमिका है. बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ इस बार कांग्रेस के साथ महागठबंधन में मिलकर चुनाव लड़ रही है. अजमल का कहना है कि बीजेपी के लिए वह सॉफ्ट टारगेट नहीं हैं, बल्कि असम में दूसरी बार सरकार बनाने की राह में बीजेपी के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. अजमल का कहना है कि मुख्यमंत्री बनने की उनकी कोई ख्वाहिश नहीं है और बीजेपी झूठ फैला रही है. कांग्रेस ही बीजेपी को मुख्य टक्कर देने वाली पार्टी है.