Lok Sabha Election: Assam के Nagaon में क्या एक बार फिर हो पाएगी BJP की वापसी ?

  • 3:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2024
Lok Sabha Election: Assam की Nagaon सीट हमेशा से बीजेपी (BJP) का गढ़ रही है. मगर फिलहाल ये सीट कांग्रेस (Congress) के पास है और बीजेपी हर संभव कोशिश कर रही है कि एक बार वो अपने गढ़ में वापसी करे. 2019 में बीजेपी के किले में कांग्रेस की वापसी हुई. इस बार असम के सीएम हिमंत बिस्वा (Assam CM Himanta Bisva Sarma) ने भरोसा जताया है कि नगांव की सीट तो बीजेपी ही जीतेगी. देखना होगा कि क्या वापस बीजेपी नगांव (Nagaon Lok Sabha Seat) में लौट पाएगी.

संबंधित वीडियो