Sadhvi Prem Baisa Death Case: सिर्फ 25 साल की साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से हर कोई सकते में है... कभी इंजेक्शन.. कभी मौत के बाद आई सोशल मीडिया पोस्ट, पुराना वायरल वीडियो और साध्वी के पिता के हर पल बदलते बयान... इस मौत की गुत्थी को और भी उलझा रहे हैं... शक के घेरे में साध्वी के पिता भी आ गए हैं... सबके मन में एक ही सवाल है कि इतनी कम उम्र में इतने लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली साध्वी प्रेम बाईसा के साथ ऐसा क्या हुआ.. क्या ये हादसा था, हत्या थी या फिर आत्महत्या...