Sunetra Pawar Oath Ceremony: महाराष्ट्र की राजनीति में आज इतिहास लिखा गया...अजित पवार के निधन के सिर्फ़ 80 घंटे बाद… महाराष्ट्र की सत्ता में एक नया चेहरा, एक नई ऊर्जा और एक नया संतुलन नजर आ रहा है... अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने अब से कुछ देर पहले उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है… और इसी के साथ महाराष्ट्र को मिल गई है अपनी पहली महिला डिप्टी सीएम! जहां एक ओर अजित दादा’ की यादें हवा में तैर रही हैं… वहीं कुछ सवाल भी हैं कि क्या सुनेत्रा पवार… पवार परिवार की टूटी कड़ियों को जोड़ पाएंगी... क्या वे अजित दादा की विरासत संभाल पाएंगी... और क्या सत्ता के इस नये समीकरण में महाराष्ट्र का भविष्य कुछ और करवट लेने वाला है?