Shankaracharya Controversy: संत, संन्यासी या एक विशेष पद, शंकराचार्य कौन हैं? NDTV India | Magh Mela

  • 39:55
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2026

Shankaracharya Controversy: आज देश में एक शब्द लगातार चर्चा में है—शंकराचार्य। कोई उन्हें सामान्य संत मानता है, तो कोई उन्हें एक विशेष धार्मिक पद का प्रतिनिधि मानता है। उनके बयानों पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ आती हैं और कई बार यह विवाद का रूप ले लेता है। ऐसे में सवाल उठता है कि शंकराचार्य आखिर हैं कौन? क्या वे एक आम संन्यासी हैं या सनातन परंपरा में उनका एक विशिष्ट स्थान है? इस वीडियो में हम शंकराचार्य की परंपरा, उनके पद की उत्पत्ति, ऐतिहासिक भूमिका और आज के सामाजिक-राजनीतिक संदर्भ को समझने की कोशिश करते हैं। साथ ही यह भी जानने का प्रयास है कि माघ मेले में उनके स्नान को लेकर इतना विवाद क्यों होता है और धर्म व प्रशासन के बीच यह टकराव कैसे पैदा होता है। यह वीडियो किसी निष्कर्ष से ज़्यादा एक समझ बनाने की कोशिश है—ताकि दर्शक स्वयं तय कर सकें कि शंकराचार्य का स्थान क्या है। 

संबंधित वीडियो