Lok Sabha Election 2024: चाय बागानों के लिए मशहूर Dibrugarh के वोटरों का मूड क्या कह रहा है इस बार?

  • 5:07
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2024
Lok Sabha Election 2024: अब असम जहां पहले दौर में राज्य की सबसे प्रतिष्ठित लोकसभा सीट डिब्रूगढ़ के लिए वोट डाले जाने हैं... असम की tea city के तौर पर मशहूर डिब्रूगढ़ की पहचान यहां के बड़े बड़े चाय बागान हैं.. ये सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी लेकिन फिर बीजेपी ने यहां पैठ बना ली... लेकिन 2019 में सीएए के ख़िलाफ़ यहां बड़े विरोध प्रदर्शन देखने को मिले... इसी को देखते हुए बीजेपी ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री और अब केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है... इस सीट पर सर्बानंद सोनोवाल के ख़िलाफ़ इंडिया गठबंधन के दो युवा नेता खड़े हैं... इस तिकोने मुक़ाबले पर हमारे सहयोगी रत्नदीप चौधरी और संजय चक्रवर्ती की डिब्रूगढ़ से ये ग्राउंड रिपोर्ट

संबंधित वीडियो